Advertisement space - ad here

 

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मानिकपुर के छात्रों ने ठेकेदार द्वारा भोजन कटौती का लगाया आरोप यह विद्यालय आवासीय शिक्षा निःशुल्क प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में जय प्रकाश नारायण विद्यालयों का संचालन किया जाता है शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क छात्रावास, पाठ्य पुस्तकें,यूनीफार्म एवं खेल कूद आदि की व्यवस्था राज्य सरकार करती है।इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति,25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था है।राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12 तक चलाया जाता हैं |प्रतिभावान एवं निर्धन छात्रो को उत्क्रष्ट नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में 94 जय प्रकाश नारायण विद्यालयो को संचालित किया जा रहा है निम्नलिखित निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन व्यवस्था की जाती है
सुबह का नाश्ता (प्रातः 07:00 बजे)
निम्नलिखित सामग्री में से कोई एक

नमकीन दलिया (मौसमी सब्जी के साथ )।
मीठा हलवा/मीठी दलिया दूध से निर्मित सामग्री (125 ग्राम)।
फ्राइड चना/अंकुरित मूंग, टमाटर, प्याज के साथ (50 ग्राम)।
उबला चना, नींबू, नमक, टमाटर के साथ।
ब्रेड-4 एवं मक्खन।
पोहा/ उपमा (150) ग्राम।
ब्रेड पकौड़ा।
चाय प्रतिदिन।
ब-दोपहर का भोजन (प्रात: 9:30 बजे या दोपहर 12:30 बजे स्थानीय व्यवस्थानुसार)
दाल अरहर/चना/मूंग/उड़द/मिक्स दाल (45 ग्राम प्रति छात्र/छात्रा) |
रोटी।
चावल।
मिक्स सब्जी।
सलाद (प्याज,हरीमिर्च,टमाटर,खीर,बंदगोभी/मूली/गाजर/चुकन्दर-उपलब्धता के अनुसार)
स-फ्रूट ब्रेक (दोपहर 1:30 बजे)
ग्रीष्म कालीन-एक केला + एक (मौसमी में फल यथा खीरा/ककड़ी या अन्य फल)
शीत कालीन-एक संतरा + 50 ग्राम मुंगफली/अमरुद।
द-सांय- कालीन ,नाश्ता (सांय 4:15 बजे)
(04) बिस्किट नमकीन/लाई चना/मुंगफली (50 ग्राम)/बन्द मक्खन एवं चाय आदि में बदल-बदल कर)।
य-रात्रिकालीन भोजन (रात्रि 08:00 बजे)
रसेदार सब्जी/दाल।
सूखी/रसेदार सब्जी।
रोटी।
चावल।
नोट:-
सब्जियाँ,फल,सलाद,मौसम के अनुसार बदल-बदल कर मेन्यू में शामिल की जायेगी।
इसके अतिरिक्त केटरर सप्ताह में रविवार के दिन दोपहर भोजन में मटर पनीर/छोला की सब्जी, पूड़ी, जीरा राइस, पापड़ एवं मिठाई/खीर के साथ देना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रीय त्योहारों एवं पर्वो पर दोपहर में स्पेशल भोजन जो, रविवार के लिए निर्धारित किया गया है, वह दिया जायेगा।
सायंकाल के हल्के भोजन में तहरी/ खिचड़ी देय होगा।
पाठय पुस्तकों की व्यवस्था
एन0सी0ई0आर0टी0 की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। विद्यालयों में मार्च, अप्रैल माह में पुस्तकों की व्यवस्था करायी जाती। लेकिन भोजन ठेकेदार द्वारा उपरोक्त मीनू के अनुसार देना तो दूर भोजन छात्रों को भर पेट भोजन भी नहीं होता है नसीब छात्र द्वारा बताया गया कि इसकी शिकायत छात्रों द्वारा कई बार प्रधानाचार्य हेमचंद्र गुप्ता को की जा चुकी है लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया है ठेकेदार द्वारा दिए जाने वाले खाने का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जा सकता है क्योंकि विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रावधान है

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here