सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि आगामी वैशाख मास बम मेला में वाले अभैया की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में दिनांक 07.05.2024 प्रातः 05.30 बजे से 08.05.2024 की रात्रि 09.30 बजे तक भारी एवं मध्यम मालवाहनों (आपातकालीन एवं आवश्यक प्रयोगशालाओं) ठीक है) का कर्वी नगर में प्रवेश परिवहन/आवागमन *पूर्णतः प्रतिबन्धित* बने रहें।
दिनांक 08.05.2024 से 30 दिन तक या नवीन आदेश जारी करने की तिथि, जो पूर्व हो, उन्नत विवरण के अनुसार कर्वी नगर में दिनांक 09.05.2024 से 30 दिन तक या नवीन आदेश जारी करने की तिथि, जो पूर्व हो, उन्नत विवरण के अनुसार भारी एवं मध्यम मालवाहनों (आपातकालीन एवं आवश्यक वस्तुओं के समूह को खत्म) का कर्वी नगर में प्रवेश एवं परिवहन/आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
*क्र0सं0* *स्थान प्रतिबंधित समय*
1. लोहवारा मोड़, राजापुर मार्ग – सुबह 05.30 बजे से रात 09.30 बजे तक
2. रेहुटिया (रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व) साकेत रोड – सुबह 05.30 बजे से रात 10.00 बजे तक
3. खोह (पुलिस लाइन) तिराहा) मानिकपुर रोड – सुबह 05.30 बजे से रात 10.00 बजे तक
4. सेशनपुरवा मोड़, सोनापुर, जनरल रोड- सुबह 05.30 बजे से रात 10.30 बजे तक
5. बेड़ी प्लाजा (मत्यगजेन्द्रनाथ धर्मकांटा) बांदा रोड- सुबह 05.30 बजे से रात 11.00 बजे तक
6 . निर्मोही क्षेत्र यूपी एमपी बार्डर से बेदी फिलाडेल्फिया तिराहा तक- सुबह 05.30 बजे से रात 11.00 बजे तक
*1.* सुबह 05.30 बजे तक कोई प्रवेश क्षेत्र नहीं, भारी मालवाहक वाहन सुबह 06.00 बजे तक प्रत्येक दशा में कोई प्रवेश क्षेत्र से बाहर नहीं निकलेंगे।
*2.* निर्मोही क्षेत्र यूपी एमपी बार्डर से बेदी मिर्ज़ा तिराहा तक आश्रम की सुरक्षा के दृष्टिगत कोई नया प्रवेश मार्ग घोषित नहीं किया गया है।
*3.* नगर में त्योहार / धार्मिक / उत्सव / जुलूस / हुंखी / शोभा यात्रा / राजनीतिक कार्यक्रम आदि के दर्शन नो इंट्री के समय में शहर में जाने पर परिवर्तन की सूचना नो इंट्री बैरियर पर ही दी गई जगह