Advertisement space - ad here
चित्रकूट -लोकसभा सामान्य चुनाव-2024 के दृष्टिगत उपजिला जज राजापुर एवं क्षेत्राधिकार राजापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक सरधुवा की उपस्थिति में थाना सरधुवा के ग्राम घाटा में जन-चौपाल के आयोजन में कर्मो चुनाव में स्वतंत्र/निर्भीक, दलों एवं अधिक से अधिक मतदान करने की समीक्षा की गई गया। इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी आवश्यक पूछताछ की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
advertisement