Advertisement space - ad here

डाबर इंडिया लिमिटेड के समर्थन से तुलसीदास संस्था द्वारा किया जा रहा है आयोजन,

चित्रकूट। तुलसीदास शिक्षा एवं विकाश समिति शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा आयोजित स्वास्थ एवं पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , यह कार्यक्रम डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा समर्थित कार्यक्रम है , सीएसआर कार्यक्रम अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्पादित विटामिन और ऊर्जायुक्त प्रोडक्ट डाबर हनी, रियल ग्वावा, लिची, संतरा, अंगूर, एप्पल, मैंगो विटामिन बूस्ट एनर्जी पेय का निशुल्क वितरण किया गया।

नगर के कई देवी पंडालों में सभी प्रोडक्ट का निशुल्क वितरण किया गया, जिले के जे.पी.इंटर कॉलेज कर्वी, सेठ राधा कृष्णा पोद्दार इंटरमीडिएट कॉलेज सीतापुर, पवन कोचिंग सेंटर, सी.पी.डी. अकादमी, सरस्वती पब्लिक स्कूल, छोटा प्राइमरी स्कूल, भानु शिक्षा निकेतन, बल्दाऊगंज चौराहे मे स्टाल लगाकर समेत 10000 स्कूली बच्चों समेत लोगो को वितरण किया गया,

डाबर के प्रोडक्ट को पाकर बच्चे बहुत ही ख़ुश रहे, बच्चों ने बताया क़ी ऐसे विटामिन युक्त पेय को पीने से पढ़ाई मे एकाग्रता तथा शातिरिक ऊर्जा मे बेतहासा बृद्धि होती है, जे पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जे पी मिश्रा ने ऐसे पौष्टीक आहार को स्कूली छात्रों को देने हेतु तुलसीदास संस्था और डाबर इंडिया का धन्यवाद किया, ऐसे आहार को लेने से बच्चो मे शारीरिक और मानसिक ऊर्जा मे बृद्धि होती है जिससे उनके पठन पाठन के लिए बहुत ही आवश्यक है। पोद्दार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव पाठक ने बताया कि उनके स्कूल मे सभी छात्रों को डाबर का विटामिन बूस्ट उत्पाद दिया गया जिससे बच्चों में कुपोषण स्तर में कमी एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए संस्थान का कार्यक्रम बहुत सराहनीय है।

तुलसीदास शिक्षा एवं विकाश समिति शोध संस्थान के सचिव चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देस्य स्वास्थ्य जागरूकता में सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समुदाय की पहुंच को बताना है, यह कार्यक्रम स्कूली बच्चों, विशिष्ट समुदाय आदि जगहों मे संस्थान के कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित होने वाला स्वास्थ्य एवं पोषण के तहत, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, सार्वजनिक भवनों आदि पर प्रति माह नियमित मनाया जायेगा।

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here