चित्रकूट – उत्तरप्रदेश बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने के मामले में चार शिक्षकों को निलम्बित कर दिया गया साथ ही दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी निलम्बित हुए
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर काॅलिज में परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र हल किए जाने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के दौरान कुछ शिकायते सामने आईं थीं। जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने वाले कक्ष में मौजूद कुछ शिक्षकों द्वारा खोला जा रहा था और पृष्ठों को पलटकर नोट ढूंढ़े जा रहे थे। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। (हालांकि हम इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर रहे है।) जिसके बाद यूपी बोर्ड द्वारा भी इस मामले को संज्ञान में लिया गया था और प्रकरण की जांच कराई गई थी। जांच के बाद जिला विद्यालय निरीक्षण संतोष कुमार मिश्रा ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए विद्यालय के प्रबंधक को पत्र लिखा था। जिसके बाद प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र सिंह ने चार शिक्षक व दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारयों को निलम्बित कर दिया है। इस मामले में जांच के दायरे में आए एक व्यवसायिक शिक्षक हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रबन्धक द्वारा इस मामले में कुछ शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निलम्बित किया गया है, जिन्होंने प्रत्यावेदन दिया है।
————————————
Advertisement space - ad here
advertisement