Advertisement space - ad here

उप आयुक्त उद्योग  एस0 के0 केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को गति प्रदान किए जाने हेतु एवं उद्योग को प्रोत्साहित करने तथा इस क्षेत्र मे अधिक से अधिक रोजगार सृजन किए जाने एवं प्रदेश में पूॅजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों को स्थापित किए जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड मे अंगामी 10 वर्षो की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईयाॅ स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ किया गया है। जिला चित्रकूट हेतु वित्त वर्ष 2024-25 में 600 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

योजना का संक्षिप्त विवरण निम्नवत् हैः-

वित्तपोषण- उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम रू0 05.00 लाख तक की परियोजनाओं पर ऋण पर अनुदान निधारित किया जायेगा। लाभार्थी को परियोजना लागत अथवा अधिकतम रू0 5.00 लाख, जो भी कम हो, का 10 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा। यह अनुदान बैंक इण्डेड होगा। परियोजना लागत अथवा अधिकतम रू0 5.00 लाख ,जो भी कम हो, के सापेक्ष बैंक/वित्तीय संस्था से लिए गये ऋण के शतप्रतिशत व्याज का उपादान (इंट्रेस्ट सब्सिडी)वित्तपोषण की तिथि से अगले 04 वर्षो के लिए दिया जायेगा।
आवेदन हेतु आवश्यक संलग्नक- आधार कार्ड(मो0नं0 आधार से जुड़ा होना चाहिए), फोटो, स्कैन्ड हस्ताक्षर, आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र, बैंक खाता के पासबुक की प्रति, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र(यदि लागू हो), पैन कार्ड, परियोजना रिपोर्ट एवं किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रदत्त कौशल प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र।
योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु ऑनलाइन पोर्टल msme.up.gov.in अथवा कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र कर्वी चित्रकूट से प्राप्त की जा सकती है।

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here