Home जनता की आवाज़ रैपुरा रासलीला: आशिक़ों की जोड़ी और पति की मौत की साजिश! –...

रैपुरा रासलीला: आशिक़ों की जोड़ी और पति की मौत की साजिश! – मोहब्बत की मैजिक बाइक और गला घोंटू इश्क़ का अंत

0

चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग की एक दिल दहलाने वाली घटना का पर्दाफाश हुआ है, जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। न्यायालय ने मंगलवार को इस हत्याकांड में दोषी पाए गए तीनों अभियुक्तों – पत्नी रानू उर्फ रागिनी, प्रेमी देवेन्द्र कुमार उर्फ शानू और उसके सहयोगी कन्हैयालाल उर्फ कंधई को आजीवन कारावास और प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

सहायक शासकीय अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला 7 मार्च 2021 को सामने आया था, जब थाना रैपुरा में सूचना दी गई कि ग्राम कपुरी के बाहर सड़क मार्ग पर एक युवक की हत्या कर शव फेंका गया है। मृतक की पहचान शारदा प्रसाद उर्फ अतुल उर्फ भुरैया पुत्र सत्यनारायण निवासी कपुरी के रूप में हुई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जो इस हत्याकांड की साजिश की पहली कड़ी बन गई।

शुरुआती जांच में मृतक की पत्नी रानू उर्फ रागिनी ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी, लेकिन जब पुलिस ने मोटरसाइकिल की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह पहाड़ी क्षेत्र के नांदी तौरा गांव निवासी कन्हैयालाल की है। गहराई से जांच करने पर देवेन्द्र कुमार नाम का एक युवक सामने आया, जो पहले किसी अन्य आपराधिक मामले में फरार चल रहा था और इसी दौरान मृतक के घर में शरण लिए हुए था। वहीं से उसकी मृतक की पत्नी रानू से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

देवेन्द्र जेल भी गया और जमानत पर बाहर निकलने के बाद रानू से दोबारा संपर्क किया। इस दौरान दोनों ने मिलकर शारदा की हत्या की योजना बनाई। देवेन्द्र ने अपने मित्र कन्हैयालाल को पैसों का लालच देकर इस साजिश में शामिल किया और तीनों ने रात्रि में मिलकर रानू के घर में शारदा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए कर्वी-प्रयागराज रोड पर फेंकने जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों को देख शव और बाइक छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। लम्बी सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनुराग कुरील ने तीनों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। यह मामला न केवल कानून और समाज के लिए एक चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि रिश्तों में विश्वास की जगह जब लालच, धोखा और लालसा ले लेती है, तो नतीजा सिर्फ अदालत की कठोर सजा ही नहीं होता – यह पूरे सामाजिक तानेबाने पर गहरा आघात है।

Previous article“जब अफसर कांपे और नेता दहाड़े: चित्रकूट को चाहिए अपना प्रकाश!” बांदा विधायक ने अफसरशाही पर सीधी चोट की, चित्रकूट में नेताओं की खामोशी पर उठे सवाल
Next articleबाल्मीकि नदी पुल निर्माण में भारी घोटाला उजागर, पहली बारिश में बहा एप्रोच मार्ग
C P Dwivedi
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version