Advertisement space - ad here

चित्रकूट – पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी यातायात द्वारा बैशाख मास आमावस्या मेला के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर आटो टैक्सी/टेम्पो/ई-रिक्शा चालकों से वार्ता की गई । चालकों को निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन न करने, पायदान पर यात्रियों को न ले जाने, मादक द्रव्य (शराब एवं गांजा) का सेवन करके, विना ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीकरण के वाहन न चलाने तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, निर्धारित किराया लेने एवं श्रद्धालुओं से सद् व्यवहार करने हेतु कहा गया।

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here