चित्रकूट। चित्रकूट के ऐतिहासिक गधा मेला में इस बार काफी उत्साह देखने को मिला है। गधे व्यापारियों में खरीदारों में दूर-दूर से व्यापारी पहुंचे हैं इस बार लगभग 2000 से अधिक गधे पहुंचे हैं काफी मात्रा में बिक्री भी हुई है व्यवस्थाओं में कुछ कमियां नजर आई हैं महिला गधेड़ ने कहा है कि 400 से अधिक सालों से लग रहा है इस मेले में आज तक जगह सुनिश्चित नहीं की गई है ना ही शौचालय की व्यवस्था है और ना ही रुकने की ही कोई व्यवस्था है फिलहाल इस बार बिक्री ठीक थी लोगों का कहना है की मशीनरी के प्रयोग के चलते अब यह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जानवरों का प्रयोग, मेला प्रभारी एसडीम मझगवां जितेंद्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर गधेड़ो से जानकारी ली है मेला व्यवस्था को देखा है। अभी तक गधे मेले में सबसे महंगी एक गधी बिकी है जिसका नाम कैटरीना बताया जा रहा है और उसकी कीमत 41000 रूपये लगी है।
गधे मेले में रही दो जिया चित्रकूट में गधे मेले में एक जिया जिसकी कीमत लगभग 80,000 दूसरी जिया की कीमत 30,000 रही
औरंगजेब के जमाने से चले आ रहे ऐतिहासिक गधे मेले में सैफ अली, कटरीना, शालू और जिया रहे आकर्षण के केंद्र,सबसे महंगी बिकी कैटरीना,जिया और शालू रहे आकर्षण के केंद्र,गधे मेले में फिल्मी सितारों के नाम से गधे रहे आकर्षण का केंद्र ।