Advertisement space - ad here
बेकिंग चित्रकूट– डीआईजी के मुआयना दौरान गोली चलने का मामला,मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने दिया बयान,थाने में डीआईजी के निरक्षण को लेकर तैयारी में जुटे दरोगा के रिवाल्वर की सफाई के दौरान चली गोली – एसपी, गोली लगने से दो सब इंस्पेक्टर ननकाऊ गौतम और सुरेश बहादुर सिंह को लगी गोली,दोनो को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, रिवाल्वर की सफाई के दौरान दरोगा ननकऊ गौतम की लापरवाही के चलते हुआ हादसा,पहाड़ी थाना में डीआईजी का लगा था मुआयना ।
advertisement