Advertisement space - ad here

चित्रकूट -चौकी प्रभारी सीतापुर ,चौकी प्रभारी शिवरामपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति चोरी की बाइक के लिये लइना बाबा तिराहा पर खड़े हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर मौके से मोटरसाइकिल रजि0 नम्बर UP 70BW 3325 पैशन प्रो रंग लाल,काला पर सवार अभियुक्त 1. अमन चौहान पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र चौहान निवासी द्वारिकापुरी कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2. अभिराज सिंह उर्फ गोलू ठाकुर निवासी अगरहुड़ा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनों भीड़-भाड़ वाले स्थान की रेकी कर अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा बाद में उन्हें बेंच देते हैं तथा हम दोनों ने चोरी की 04 अन्य मोटरसाइकिलें राम सैया मन्दिर के आगे पहाड़ के किनारे में छिपा कर रखा हुई है । अभियुक्तों की निशादेही पर राम सैया मन्दिर के आगे पहाड़ के किनारे जिसमें 04 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी, सभी वाहनों को ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो कई वाहनों के नम्बर प्लेट बदलीं गयी हैं तथा कई वाहनों के चेचिस नम्बर घिसकर मिटाये गये हैं तथा नम्बर प्लेट के आगे का या पीछे का नम्बर तोड़ा गया गया ।
मोटरसाइकिलों के बरामदगी एवं उसके नम्बर से छेड़छाड़ करने के आधार पर गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0 पंजीकृत किया गया ।

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here