Home चित्रकूट विशेष पूर्व भाजपा विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: पुलिस की तत्परता, आरोपी जेल...

पूर्व भाजपा विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: पुलिस की तत्परता, आरोपी जेल भेजा गया, लगेगा गुण्डा एक्ट

0

चित्रकूट। मऊ-मानिकपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक आनंद शुक्ला के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चित्रकूट निवासी प्रवीण मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला ‘मोहिनी शुक्ला’ नामक फर्जी सोशल मीडिया आईडी से जुड़ा है, जिसके माध्यम से पूर्व विधायक के संबंध में भ्रामक और अभद्र पोस्ट की जा रही थीं।

बरगढ़ निवासी भाजपा मंडल महामंत्री आकाश द्विवेदी ने थाना बरगढ़ में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर पूर्व विधायक की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से भड़काऊ और अपमानजनक पोस्ट की हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

साइबर सेल की जांच में खुलासा हुआ कि उक्त फर्जी अकाउंट का संचालन प्रवीण मिश्रा नामक व्यक्ति कर रहा था, जो मूल रूप से चित्रकूट का निवासी है और कुछ समय से गुजरात में रह रहा था। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और समाज में वैमनस्य फैलाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की जांच में उसकी अन्य ऑनलाइन गतिविधियों की भी पड़ताल की जाएगी।

एसपी चित्रकूट ने बताया कि आरोपी प्रवीण मिश्रा के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इस पूरे प्रकरण ने जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और राजनीतिक व्यक्तित्वों की छवि खराब करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर नई बहस छेड़ दी है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों या राजनीतिक दलों से मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन अभद्रता, भ्रामक जानकारी और फर्जी आईडी के माध्यम से की जाने वाली पोस्ट सामाजिक रूप से निंदनीय हैं।

क्या थे मोहिनी शुक्ला उर्फ प्रवीण मिश्रा के आरोप?
फर्जी आईडी ‘मोहिनी शुक्ला’ से पूर्व विधायक आनंद शुक्ला और उनके समर्थकों पर यह आरोप लगाए गए थे कि वे महिलाओं के नंबरों पर अभद्र कॉल करते हैं और अनुचित व्यवहार करते हैं। पोस्ट में दावा किया गया कि ऐसे कथित कृत्यों के ऑडियो, वीडियो और रिकॉर्डिंग मौजूद हैं और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी गई थी।

इसके अतिरिक्त, उक्त आईडी से यह भी आरोप लगाया गया कि पूर्व विधायक का एक महिला कर्मचारी के साथ अनुचित संबंध है और जातिगत टिप्पणी करने की बातें कही गईं। पोस्ट में यहां तक कहा गया कि “सत्यापन के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जा सकता है।” इन गंभीर और असत्यापित आरोपों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने संबंधित व्यक्ति से खुद को अलग करने की घोषणा भी की थी।

फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि इस फर्जी अकाउंट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे या तकनीकी सहायता दे रहे थे।

Previous articleसरस भावना | ई-पेपर – 4 सितम्बर 2025 📅 वर्ष: 17 | अंक: 37
Next articleछात्र-छात्राएं खेल के क्षेत्र में बना सकते हैं अपना कैरियर- भैंरों प्रसाद मिश्रा
C P Dwivedi
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version