चित्रकूट।तुलसीदास शिक्षा एवं विकास समिति शोध संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम जिले भर के स्कूलों में बच्चों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। स्कूल खुलते ही तुलसीदास सोसाइटी ने स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू कर दिया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संतुलित आहार, स्वच्छता और योग जैसे विषयों पर संवाद के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
अब तक जिले के 70 से अधिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है। डाबर के सौजन्य से प्रत्येक कार्यक्रम में बच्चों को रियल फ्रूट जूस वितरित किया गया। बच्चों ने पोस्टर बनाकर, स्लोगन लिखकर, और खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा को अपनाया।
हाल ही में डॉ. आर.एल.एम. प्राथमिक विद्यालय, लोढ़ावारा में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य उमेश कुमार व समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार और जीवनशैली से जुड़ी बातें बताई गईं। क िइसी कड़ी में जूनियर हाई स्कूल पंनौटी में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, सहायक अध्यापक रचना त्रिपाठी, अनुदेशक अमृता सिंह, बीरबल सिंह व भानु प्रताप सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप शुक्ला तथा समाजसेवी मनेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सचिव चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि संस्था द्वारा किसान सम्मेलनों, ग्रामीण समुदायों और महिलाओं के बीच भी स्वास्थ्य संवाद चलाए जा रहे हैं। जन्होंने बच्चों को रोज़मर्रा के जीवन में छोटी-छोटी सावधानियों से स्वस्थ रहने के सरल उपाय बताए, बच्चों को योग एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों और समाज को स्वाभाविक रूप से स्वास्थ्य के प्रति सचेत और सक्षम बनाना है।
“स्वास्थ्य एवं जागरूकता मिशन” बना स्कूलों में चर्चा का विषय, तुलसीदास समिति और डाबर की साझेदारी से 70 से अधिक विद्यालयों में पहुँचा स्वास्थ्य का संदेश
RELATED ARTICLES