चित्रकूट- पिकअप चालक का पीछा कर बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास करने का मामला,पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार कर लूट के प्रयास की घटना का किया खंडन,पिकअप से बाइक सवार युवको के ऊपर कीचड़ पड़ने से पिकअप का किया था पीछा – SP, मारपीट की घटना होने के डर से पिकअप छोड़ भागे थे पिकअप चालक और खलासी, सर्विलांस और सीसीटीवी फोटेज के आधार पर हुआ घटना का खुलासा,घटना का खुलासा न होने पर बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की उड़ रही थी अफवाह,घटना छुपाने पर पुलिस ने पीछा करने वाले 6 युवकों सहित पिकअप चालक और खलासी को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा, मानिकपुर थाना क्षेत्र के झरी फाटक के पास का मामला
लूट के प्रयास का किया चित्रकूट पुलिस ने खंडन 6 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES