चित्रकूट- पिकअप चालक का पीछा कर बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास करने का मामला,पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार कर लूट के प्रयास की घटना का किया खंडन,पिकअप से बाइक सवार युवको के ऊपर कीचड़ पड़ने से पिकअप का किया था पीछा – SP, मारपीट की घटना होने के डर से पिकअप छोड़ भागे थे पिकअप चालक और खलासी, सर्विलांस और सीसीटीवी फोटेज के आधार पर हुआ घटना का खुलासा,घटना का खुलासा न होने पर बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की उड़ रही थी अफवाह,घटना छुपाने पर पुलिस ने पीछा करने वाले 6 युवकों सहित पिकअप चालक और खलासी को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा, मानिकपुर थाना क्षेत्र के झरी फाटक के पास का मामला