Home चित्रकूट विशेष अमित द्विवेदी बने इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी की प्रोग्राम एंड प्लानिंग कमेटी के...

अमित द्विवेदी बने इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी की प्रोग्राम एंड प्लानिंग कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

0

दिल्ली: इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी (IPC) ने एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव के तहत वरिष्ठ पत्रकार अमित द्विवेदी को अपनी प्रोग्राम एंड प्लानिंग कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति IPC के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा की गई है, जो पत्रकारिता में उनके दीर्घकालिक योगदान, रणनीतिक सोच और संगठनात्मक दक्षता को मान्यता देने का प्रतीक है।

अमित द्विवेदी भारतीय पत्रकारिता जगत में एक प्रबुद्ध और निष्पक्ष पत्रकार के रूप में पहचाने जाते हैं। वे वर्षों से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं और उनके विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रिपोर्टिंग और पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।

IPC की प्रोग्राम एंड प्लानिंग कमेटी का नेतृत्व संभालते हुए उनका मुख्य दायित्व संगठन की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा दीर्घकालिक रणनीति का निर्माण होगा। साथ ही, वे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर IPC की उपस्थिति को और मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर IPC के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “अमित द्विवेदी जैसे दूरदर्शी पत्रकार का संगठन से जुड़ना IPC के लिए गौरव की बात है। उनके अनुभव और नेतृत्व से संगठन की कार्यशैली में मजबूती और प्रभावशीलता आएगी।”

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित द्विवेदी ने IPC के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस नई जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। IPC को पत्रकारों के लिए एक मजबूत मंच बनाना और समाज के हित में मीडिया की भूमिका को और अधिक सार्थक बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।”

उनकी इस नियुक्ति पर पत्रकार जगत के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि IPC नई ऊँचाइयों को छुएगा।

Previous articleहिंदू लड़के के प्यार में गुलफिजा नाज बनी चाहत गोस्वामी घर से भाग कर मंदिर में की शादी
Next articleचित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर चोर गिरफ्तार
C P Dwivedi
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version