शुक्रवार, जुलाई 11, 2025
होमचित्रकूट विशेषझुग्गी झोपड़ियां में अज्ञात कारणों के चलतें लगी भीषण आग छह झोपड़ियां...

झुग्गी झोपड़ियां में अज्ञात कारणों के चलतें लगी भीषण आग छह झोपड़ियां जलकर हुई राख

चित्रकूट -जनपद के शिवरामपुर कस्बे के कपाड़िया बस्ती में बने झुग्गी झोपड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई आग देखते ही देखे कई झोपड़िया में फैल गई जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है बताया जा रहा है कपाड़िया समाज के लोग झाड़ू बनाने का कार्य करते हैं जो झोपड़ी में रहकर अपना गुजर बसर करते थे उन झोपड़िया में गृहस्थी के सामान रखा हुआ था तभी शाम को अज्ञात कारणों के चलते संतराम की झोपड़ी में आग लग गई जो देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि 6 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है वहीं आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है ।

Bhoopendra Traipathi
Bhoopendra Traipathihttp://www.sarasbhavna.com
भूपेंद्र त्रिपाठी सरस भावना अखबार के वरिष्ठ पत्रकार है। पत्रकारिता में इसनका १० वर्षो का अनुभव है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments