Home चित्रकूट विशेष अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आज से

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आज से

0

चित्रकूट, 29 मई । जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने अवगत कराया गया कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह जून, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण माह मई, 2025 में 30 मई से 10 के मध्य कराये जाने के शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं। उक्त अवधि में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अन्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों के मध्य प्रति कार्ड 14 किग्रा0 गेहूँ, 21 किग्रा0 चावल (कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न) तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों के मध्य 2 किग्रा0 गेहूं तथा 3 किग्रा0 फोर्टिफाइड चावल (कुल 5 किग्रा0) प्रति यूनिट निःशुल्क वितरित किया जाएगा। सर्वर पर डाटा कम्पाइल होने के दृष्टिगत वितरण 1 जून को वितरण कार्य सम्पादित नहीं होगा। पुनः वितरण 2 जून से पूर्व की भांति जारी रहेगा। वितरण की अन्तिम तिथि 10 जून होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।
जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देषित किया गया है कि उपभोक्ताओं/कार्डधारकों के बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के बाद तत्काल उसी समय अनुमन्य मात्रा में राशन सामग्री उपलब्ध करा दी जाये। वितरण व्यवस्था के सुचारू एवं पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी जिलाधिकारी के द्वारा नामित किये गये हैं। जिनके द्वारा तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक द्वारा निरन्तर चेकिंग कर नियमानुसार वितरण कराया जायेगा।

Previous articleधड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, चांदी घाट और धौरहरा बन चुके ‘रेत के साम्राज्य’
Next articleबड़का पंडित बोले…”जा सो नीच बड़ाई पावा, सो नर कबहुँ न सुधरिहि आवा।।”
C P Dwivedi
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version