शुक्रवार, जुलाई 11, 2025
होमचित्रकूट विशेषधारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

चित्रकूट -उत्तर प्रदेश के ज़िला चित्रकूट में पत्नी को विद्यालय छोड़कर घर लौट रहे युवक पर हमलावरों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया है. जिसके बाद मरणासन्न अवस्था में परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ देर इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए है. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के अगरहुडा गांव का है, जहां रहने वाले अरविन्द सिंह नाम का युवक अपना एक प्राइवेट स्कूल चलाता था. जहां उसकी पत्नी सुषमा उसी स्कूल में नर्सरी के बच्चों को पढ़ाती थी, जिसे आज वह स्कूल छोड़कर बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी घर से लगभग 500 मीटर दूर गांव के गोविन्द रैदास ने चलती बाइक में उन पर कुल्हाडियों से हमला कर दिया. शोर सुनकर गांव के अन्य लोग दौड़े. तो वह मौके से भाग निकला, किन्तु तब तक अरविन्द सिंह घायल होकर जमीन पर गिर चुके थे. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मरणासन्न अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान अरविन्द सिंह ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतक के बड़े भाई पुष्पराज का कहना है कि आरोपी से जमीन के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी, लेकिन विवाद खत्म हो गया था, उनका घर आना जाना था. मृतक के भाई ने आगे बताया कि आरोपी के भाई का बेटा उनका टैक्टर चलाता था, लेकिन आरोपी ने ऐसी घटना को क्यों अंजाम दिया उन्हें नहीं पता. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि अरविंद सिंह नाम के व्यक्ति के ऊपर गोविंद रैदास नाम के व्यक्ति ने हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई है. परिजनों से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Bhoopendra Traipathi
Bhoopendra Traipathihttp://www.sarasbhavna.com
भूपेंद्र त्रिपाठी सरस भावना अखबार के वरिष्ठ पत्रकार है। पत्रकारिता में इसनका १० वर्षो का अनुभव है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments