केद्रीय विद्यालय चित्रकूट के सुचारू संचालन हेतु गैप्स योजना के अंतर्गत दो नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर केद्रीय विद्यालय की कलर पार्टी/ स्काउट टीम और प्राचार्य विनोद कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया! नवनिर्मित कक्षाओं के संचालन हेतु जिलाधिकारी ने एक छात्रा के द्वारा फीता काट कर कक्षा कक्षों को पठन पाठन के लिए प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सी.वी. रमन साइंस क्लब के छात्र सचिव प्रस्तुति पावनी को जिलाधिकारी ने शील्ड देकर सम्मनित किया, साथ ही आई.आई.टी. कानपुर मे होने वाली बिज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी मे कक्षा बारहवीं के क्षात्र अखंड केशरवानी को भी जिलाधिकारी ने बहुत शुभकनामनाये दी। अन्य सफल छात्रों प्रसून नारायण तिवारी, प्रियांशी सिंह सहित केंद्रीय विद्यालय के बारहवीं के छात्र रागीश पटेल को सकूरा कार्यक्रम के तहत जापान जाने के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट के लिए भवन निर्माण हेतु पुरवा तरौंहा में जमीन स्वीकृति की घोषणा भी की। उन्होंने छात्र-छात्राओं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए एवं कहे कि आप लोग देश प्रदेश का नाम रोशन करें और आगे बढ़ते रहें। उद्घाटन कार्यक्रम में छात्र / छात्राओं ने स्वागत गीत भी गाए।
कार्यक्रम का संचालन पी एन तिवारी ने किया । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय की तरफ से जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर भेंट किए। उदघाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ,प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जीआईसी के प्रधानाचार्य विजय कुमार, जीजीआईसी प्रधानाचार्य पुष्पा वर्मा, सीआईसी प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय निर्माण खंड चित्रकूट के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता अशोक साहू, राजेश मौर्या, फिरोज नुसरत, अवधेश पाल, विनय पांडेय, मुकेश तोमर, अमित कुमार सिंह, मनीष त्रिपाठी, पारुल देवी, आलोक श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, बद्रीश शुक्ला, सी पी द्विवेदी सहित समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट