Advertisement space - ad here

चित्रकूट, जनपद के कर्वी और पहाडी ब्लाक में पेय जल योजनाओं के हित ग्रहणियों के क्षमता संबंध के कार्य के लिए प्रशिक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण भोपाल की संस्था एमीनेशन एनीमेटिव स्किल एजुकेशन प्रा0लिमिटेड द्वारा दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान., बी0डी0सी0, रोजंगार सेवक, समाज सेवक, पंचायत सदस्य एवं सचिव उपस्थित रहतें है । जल जीवन मिशन की हर घर जल के तहत जोर शोर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दे कि केन्द्र सरकार की योजनान्तर्गत देश के सभी ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर पर नियमित आधार पर पेय जल उपलब्ध कराने हेतु पर कार्य हो रहा है । प्रदेश में भी जल आपूर्ति योजना के कार्य को हर घर जल नल से जल पहुचाने के कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी के साथ जल जीवन मिशन के कार्य की महत्वता, आम जीवन में होने वाले फायदों तथा पाइप जल आपूर्ति की देखरेख, उपयोगिता, पेय जल गुणवत्ता निगरानी एवं एकल एवं बहुत ग्राम पाइप पेय जल योजना युक्त के साथ जन सहभागिता में एवं सामुदायिक गतिशीलता के संबंध में कार्य किया जाना है। राज्य पेय जल मिशन में जनपद चित्रकूट में पेय जल योजनाओं के हित ग्रहणियों के क्षमता संबंध के कार्य के लिए एमीनेशन एनीमेटिव स्किल एजुकेशन प्रा0लिमिटेड भोपाल का चयन किया गया है। संस्था के जिला समन्वयक, राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद में कार्य को चरणबंध रूप से कार्य भी किया जा रहा है। संस्था ने 02 विकास खण्ड मउ तथा रामनगर में प्रशिक्षण का कार्य किया जा चुका है। विकास खण्ड पहाडी और कर्वी में प्रशिक्षण का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट और भोजन दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में जे0जे0एम0 टेनर अशोक कुमार मिश्र , टेनर भूपेन्द्र नायक, पंजीयन कार्यकर्ता अनुराधा जी, सीमा जी, अन्नू जी, सफल प्रशिक्षण करवानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है ।

advertisement
Previous articleजिला अस्पताल मे फिर एक मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप
Next articleRNI Registration – process, certificate
सी. पी. द्धिवेदी एक वरिष्ठ पत्रकार है , पिछले दो दशको से सरस भावना अखबार के संपादक के रूप में निरंतर कार्य कर रहे है , सी. पी. द्धिवेदी ने कई प्रतिष्ठित अख़बारों में अपनी सेवाएं देकर पत्रकारिता और लेखन में एक बड़ा अनुभव प्राप्त है। सी पी द्विवेदी एक शिक्षाविद, कैरियर कौंसिलर, राजनैतिक विश्लेषक तथा सामाजिक सरोकार के रूप में एक बहुत ही अच्छे लेखक और सामाजिक चिंतक के रूप में एक शक्शियत है , सी पी द्विवेदी बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here