चित्रकूट, 8 जुलाई 2025।
चित्रकूट पुलिस की सक्रियता और तकनीकी दक्षता ने एक बार फिर विश्वास की मिसाल कायम की है। गुमशुदा और चोरी हुए 51 मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत करीब 6 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है, आज उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। इससे मोबाइल धारकों के चेहरे पर राहत और मुस्कान लौट आई।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम की मेहनत रंग लाई। निरीक्षक एम.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस व स्वाट टीम ने लगातार प्रयास कर मोबाइल फोन बरामद किए। ये मोबाइल फोन अलग-अलग तिथियों में प्राप्त शिकायतों के आधार पर खोजे गए थे, जिनमें लोगों ने अपने खोए हुए फोन की रिपोर्ट दी थी।
टीम ने तकनीकी निगरानी (सर्विलांस) और ग्राउंड इनपुट के माध्यम से इन मोबाइलों का पता लगाया और आज 08 जुलाई को इन सभी फोन को विधिवत प्रक्रिया के तहत उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया।