चित्रकूट – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन्स चित्रकूट एवं थाना कोतवाली कर्वी में हर वर्ष की भांति पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस लाइन्स में आवासित पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की पोशाक पहनकर फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन में प्रतिभाग किया गया तथा बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के भक्ति संगीत पर मनमोहक प्रस्तुति पेश की गयी। तत्पश्चात मथुरा से आये कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य एवं रासलीला का मंचन किया गया।
इसी दौरान पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन एवं डांस कम्पीटीशन में राधा-कृष्ण की ड्रेस पहनकर प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइंस स्थित मंदिर में विधि-विधान से हवन पूजन कर भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया |
थाना कोतवाली कर्वी कीर्तन पार्टी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की भक्तिमय गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया गया
इस अवसर पर माननीय मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी, माननीय पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद बांदा-चित्रकूट भैरो प्रसाद मिश्रा, मान0 जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लवकुश चतुर्वेदी, सम्मानित पत्रकारबन्धु, पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य भक्तिमय कार्यक्रम का आनंद लेते हुए दिखाई दिए |
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/चौकियों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।