Home कृषि और किसान किसानों की कंपनी बनी स्टार्टअप, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से मिली पहचान

किसानों की कंपनी बनी स्टार्टअप, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से मिली पहचान

0

“चित्रकूट के किसानों को अब नवाचार, फंडिंग और रोजगार का नया अवसर”

चित्रकूट। किसानों की मेहनत और सामूहिक प्रयासों को नई पहचान मिली है। चित्रकूट की सीपीडी एग्रो फार्मिंग प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) से स्टार्ट अप इंडिया के तहत आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई है। कंपनी को यह मान्यता 8 सितम्बर 2025 को प्रदान की गई, जिससे अब यह क्षेत्र की एक पंजीकृत स्टार्टअप इकाई बन गई है।
सीपीडी एग्रो की स्थापना वर्ष 2025 में की गई थी। वर्तमान में इसके साथ 440 किसान जुड़े हैं और 2027 तक 1000 से अधिक किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी का उद्देश्य पारंपरिक कृषि को आधुनिक, लाभकारी और टिकाऊ व्यवसाय में बदलना है। इसके अंतर्गत पौष्टिक मिलेट आधारित उत्पाद जैसे दलिया, विभिन्न डेयरी उत्पाद, जैविक कृषि इनपुट्स का उत्पादन और किसानों के लिए डिजिटल मार्केट लिंक जैसे क्षेत्रों में काम किया जा रहा है।

कंपनी के निदेशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की यह मान्यता किसानों के आत्मविश्वास और सामूहिक ताकत की पहचान है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल सीपीडी एग्रो बल्कि हर उस किसान की जीत है जो इस संगठन से जुड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि इससे चitrakoot को कृषि नवाचार का केंद्र बनाने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में बड़ी मदद मिलेगी।

स्टार्ट अप इंडिया की मान्यता मिलने से सीपीडी एग्रो को अब सीड फंड योजना, टैक्स छूट, इन्क्यूबेशन सपोर्ट और निवेशकों से जुड़ने के अवसर मिलेंगे। कंपनी अब सीड फंड के लिए आवेदन की तैयारी कर रही है, जिसके जरिये प्रसंस्करण इकाइयों का विस्तार, नए उत्पादों का विकास और किसानों के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को मजबूत किया जाएगा।

कंपनी का संचालन तुलसीदास शिक्षा एवं विकास समिति शोध संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है। संस्था का लक्ष्य है किसानों को वैल्यू एडिशन, क्लाइमेट-स्मार्ट खेती और टिकाऊ ग्रामीण उद्यमशीलता के माध्यम से सशक्त बनाना।

Previous articleसरस भावना | ई-पेपर – 31 जुलाई जून 2025 📅 वर्ष: 17 | अंक: 32
Next articleसरस भावना | ई-पेपर – 7 अगस्त 2025 📅 वर्ष: 17 | अंक: 33
C P Dwivedi
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version