चित्रकूट -मानिकपुर में झरी रेलवे फाटक के समीप एक पिकअप वाहन पर चार अज्ञात हमलावरों द्वारा लूट का प्रयास किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रयागराज के बमरौली निवासी मनीष की पिकअप (यूपी 70एमटी3248) को चला रहे चालक राजकुमार ने बताया कि यह घटना रात्रि लगभग 11 बजे के बाद की है, जब वह मारकुंडी तिराहे से लौट रहे थे। चालक के अनुसार, दो लोग मोटरसाइकिल से उनका पीछा कर रहे थे। रेलवे फाटक बंद होने के कारण उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की ओर वाहन मोड़ा, किंतु वहां भी फाटक बंद मिला। इसी दौरान चार संदिग्धों ने वाहन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। स्थिति को भांपते हुए चालक एवं खलासी वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। पीछा कर रहे हमलावरों से किसी प्रकार बचते हुए दोनों मुख्य सड़क तक पहुंचे और एक ट्रक की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुँचे। तत्काल सूचना
डायल 112 को दी गई। गौरतलब है कि यह क्षेत्र पूर्व में डकैत प्रभावित रहा है, हाल के दिनों में जंगल में संदिग्ध गतिविधियों के कारण क्षेत्र में पुनः असुरक्षा का वातावरण बन रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध तत्वों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौके पर घटनास्थल का मुआयना किया। बताया कि वाहन मालिक से पूछतांछ और रास्ते को देखते हुए यह प्रथमदृष्टया लूट का ही मामला लग रहा है। बताया गया है कि पहले एक बाइक से दो लोग आए थे और बाद में दूसरी बाइक से भी दो बदमाश आ गए थे। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। बताया कि चालक और खलासी की लोकेशन जबलपुर (मप्र) में मिली है। वे दोनों भी लौट रहे हैं। उनसे भी पूछतांछ की जाएगी। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
मानिकपुर सतना मार्ग पर पिकअप वाहन पर हमला लूट की कोशिश नाकाम
RELATED ARTICLES