चित्रकूट -ललितपुर और चित्रकूट की दो अलग–अलग तहसीलों में उपनिबंधक कार्यालय सृजन हेतु शासन ने आईजी स्टाम्प को दिए निर्देश, विशेष सचिव आशीष कुमार ने महानिरीक्षक निबंधन को पत्र जारी कर कहा कि चित्रकूट की राजापुर और मानिकपुर तहसील में रजिस्ट्री कार्यालयों के नवसृजित हेतु उपनिबंधक व कनिष्ठ सहायक निबंधन के पदों का सृजन व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए। सपा शासन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों तहसीलों में उपनिबंधक कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। सपा सदर विधायक अनिल प्रधान ने कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किया था निवेदन। कार्यालय खुलने से होगा जनता को लाभ।
मानिकपुर और राजपुर तहसील में अब संचालित होंगे रजिस्ट्री कार्यालय
RELATED ARTICLES