Home पत्रकारिता संवाद पत्रकार बनें – सरस भावना समाचार पत्र के साथ

पत्रकार बनें – सरस भावना समाचार पत्र के साथ

0

“सच्ची पत्रकारिता ही सशक्त समाज की बुनियाद है!”

– चंद्रप्रकाश द्विवेदी, संपादक, सरस भावना


क्या आप पत्रकार बनना चाहते हैं?

अगर आप समाज में बदलाव लाने की चाह रखते हैं, सच्चाई के पक्षधर हैं और पत्रकारिता में करियर बनाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘सरस भावना आपको दे रहा है एक सुनहरा मौका।

पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं, एक मिशन है। यहां ग्लैमर से ज़्यादा ज़रूरी है सच्चाई के लिए जुनून और जनता की आवाज़ को बुलंद करने की ताकत।


पत्रकारिता के लिए आवश्यक योग्यताएं:

  • समाचार लिखने व संपादन की समझ

  • हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़

  • निडर और निष्पक्ष सोच

  • फील्ड रिपोर्टिंग की क्षमता

  • कंप्यूटर और टाइपिंग स्किल

  • समाचार स्रोतों का निर्माण

  • करंट अफेयर्स की गहरी जानकारी

  • विषम परिस्थितियों में काम करने का साहस

📌 यदि आपके पास पत्रकारिता से संबंधित डिग्री/डिप्लोमा हो – जैसे B.J., M.J., PGDJMC, MSW या अन्य – तो यह और भी बेहतर होगा।


📣 सरस भावना में आप कहां काम कर सकते हैं?

हम निम्न स्तरों पर योग्य पत्रकारों की भर्ती कर रहे हैं:

📍 राष्ट्रीय स्तर

  • सहायक संपादक

  • केन्द्रीय ब्यूरो

  • विशेष संवाददाता

  • विधिक सलाहकार

📍 राज्य स्तरीय पद

  • राज्य ब्यूरो

  • राज्य संवाददाता

  • राज्य क्राइम रिपोर्टर

📍 मण्डल/संभाग स्तरीय पद

  • मण्डल हेड

  • मण्डल ब्यूरो

  • मण्डल अपराध संवाददाता

📍 जिला स्तर

  • जिला रिपोर्टर

  • जिला ब्यूरो प्रमुख

  • जिला क्राइम ब्यूरो

📍 तहसील व ब्लॉक स्तर

  • तहसील रिपोर्टर

  • ब्लॉक रिपोर्टर

  • ब्लॉक क्राइम रिपोर्टर

📍 ग्राम पंचायत स्तर

  • ग्राम संवादसूत्र


📬 कैसे करें आवेदन?

✍️ आवेदन के लिए हमें निम्न विवरण भेजें:

  • नाम

  • पता

  • शैक्षिक योग्यता

  • पत्रकारिता अनुभव (यदि हो)

  • मोबाइल नंबर

  • ईमेल आईडी

  • पसंदीदा पद व क्षेत्र

📧 ईमेल करें: sarasbhavna@gmail.com
📱 WhatsApp करें: 7398070622
📞 सीधा संपर्क: 9452732690


🙌 सरस भावना क्यों?

  • 20+ वर्षों की विश्वसनीय पत्रकारिता

  • अनुभवी मार्गदर्शन

  • पहचान, सम्मान और अवसर

  • सच्चाई के पक्ष में खड़े रहने का मंच

नोट:

यह कार्य पूर्णतः मिशन भावना से जुड़ा हुआ है। इसमें धन कमाने से पहले, पत्रकारिता का मूल धर्म निभाना प्राथमिकता है। सही सोच और प्रतिबद्धता के साथ जुड़िए और बनिए बुंदेलखंड की आवाज़!


 संपादक: चंद्रप्रकाश द्विवेदी
संपर्क:  📞 7398070622 | 9452732690
📧 sarasbhavna@gmail.com
🌐 https://sarasbhavna.com

Previous articleग्रामोदय विवि द्वारा मंदाकिनी सफाई की सतत और सार्थक पहल* *स्फटिक शिला घाट अब स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा*
Next articleCPD Associates & Digital Solution: अब NGO, कंपनी और टैक्स समाधान – सब कुछ एक ही छत के नीचे
C P Dwivedi
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version