शुक्रवार, जुलाई 11, 2025
होमचित्रकूट विशेषश्रावण मास के दृष्टिगत नो-एण्ट्री के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना

श्रावण मास के दृष्टिगत नो-एण्ट्री के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना

चित्रकूट -सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 115 मोटर वाहन अधिनियम 1988 सपठित नियम 178 उ0प्र0 मोटर यान नियमावली 1998 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के लिये भारी एवं मध्यम माल वाहनों का कर्वी नगर में प्रवेश एवं परिवहन/ आवागमन निम्नाकिंत विवरण के अनुसार प्रतिबन्धित रहेगा ।

*क्र0सं0* *स्थान *प्रतिबंधित समय*
1. रेहुटिया (रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व) प्रयागराज रोड प्रातः 03.00 बजे से रात्रि 09.30 बजे तक
2. खोह (पुलिस लाईन तिराहा) मानिकपुर रोड प्रातः 03.00 बजे से रात्रि 09.30 बजे तक
3. लोढ़वारा मोड, राजापुर मार्ग प्रातः 03.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक
4. शेषनपुरवा मोड़ सोनेपुर, सतना रोड प्रातः 03.00 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक
5. बेड़ी पुलिया (मत्यगजेन्द्रनाथ धर्मकांटा) बांदा रोड प्रातः 03.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक
6. निर्मोही अखाड़ा यूपी एमपी बार्डर से बेड़ी पुलिया तिराहा तक प्रातः 03.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक

*1.प्रातः 03.00 बजे नो इन्ट्री बैरियरों से प्रवेश किये हुए भारी माल वाहन प्रातः 03.30 बजे तक प्रत्येक दशा में नो इन्ट्री क्षेत्र से बाहर निकल जायेगें।*
*2.श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के अतिरिक्त अन्य दिनों के लिये दिनाँक 03.07.2024 को निर्गत आदेश के अनुसार भारी एवं मध्यम माल वाहनों का परिवहन/ आवागमन होगा।*

Bhoopendra Traipathi
Bhoopendra Traipathihttp://www.sarasbhavna.com
भूपेंद्र त्रिपाठी सरस भावना अखबार के वरिष्ठ पत्रकार है। पत्रकारिता में इसनका १० वर्षो का अनुभव है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments