Thursday, July 10, 2025
Homeबुंदेलखंड बोलेबी०एड० प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, वाराणसी जनपद की शालिनी ने किया...

बी०एड० प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, वाराणसी जनपद की शालिनी ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर कानपुर के राहुल ने मारी बाजी

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने टॉपर्स को फोन करके दी बधाई

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी किया। जिसमें वाराणसी जनपद की शालिनीं पटेल ने 400 में 370 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया, वहीं प्रयागराज जनपद के मातेश्वर प्रसाद ने 355 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। मथुरा जनपद की ज्योति सिंह को चौथा स्थान मिला है उन्हें 352 अंक प्राप्त हुए हैं। इस बार बी०एड० प्रवेश परीक्षा में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था ।
इस अवसर पर मा० उच्च शिक्षा मंत्री, उ० प्र० सरकार, योगेंद्र उपाध्याय ने बी०एड० प्रवेश परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र -छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मा० उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं क्रमशः शालिनी पटेल (वाराणसी), राहुल (कानपुर), मातेश्वर प्रसाद (प्रयागराज).व ज्योति सिंह (मथुरा) को व्यक्तिगत रूप से फोन करके उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने माता-पिता सहित देश व प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित भी किया।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जून को 75 जिलों के 1108 परीक्षा केंद्रों पर बी०एड० की प्रवेश परीक्षा कराई थी । इसमें 4,72,882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

C P Dwivedi
C P Dwivedihttps://sarasbhavna.com
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments