जर्नलिस्ट (Patrakar) कैसे बने।
Journalist kaise bane
आज के समय मे बहुत से लोग मीडिया की चकाचौंध को देखते हुए पत्रकार (Journalist ) बनने की सोचते हैं। अगर आप भी एक अच्छे पत्रकार बनना चाहते हैं, अभी आप इस फील्ड में आने की सोच रहे हैं, इसलिए आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप पहले इसके बारे में अच्छी जानकारी एकत्र कर लें । जिससे आप आसानी से पत्रकारिता (Journalism) में कैरियर बना सकेंगे। कुछ लोग बाहरी दिखावा जैसे पत्रकार का रौब, रुतवा, और उसकी समाज मे पहचान, इज्जत और ग्लैमर को देखकर इस फील्ड में आ जाते है। लेकिन फिर बाद में असफलता ही हाथ लगती है।
अगर आप इस क्षेत्र में ग्लैमर को देखकर आ रहे हैं, तो आप ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आपके अंदर पत्रकारिता के प्रति जुनून है तभी इस फील्ड में कदम रखे। नही तो आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद होंगे। वो इसलिए क्योकि पत्रकारिता करना आसान नही है। यंहा पर आपकी जान जोखिम में रहती है। आपको बड़े- बड़े क्रिमिनल डाकू, बेइमान और भस्टाचारी नेताजी के खिलाफ भी लिखना होता है। आपको भयंकर सर्दी, बाढ़, आदि कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ सकता है।
इसलिए अगर आप मानसिक और शारिरीक दोनो रुप से तैयार हैं, तभी इस फील्ड में कदम रखे। कुछ journalist ऐसे भी होते हैं, जो लोग रुपये लेकर न्यूज़ को दवा देते है। ऐसा बिल्कुल न करें। मीडिया समाज का आईना है। समाज में ब्याप्त भस्टाचार को उजगार करने की आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। नही तो एक दिन लोगों का आपसे भरोसा हट जाएगा।
क्या आप बनना चाहते हैं एक जिम्मेदार और प्रभावशाली पत्रकार?
आज की तेज़ रफ्तार दुनिया में पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज की अंतरात्मा की आवाज़ है। अगर आप भी पत्रकार बनने का सपना देखते हैं, तो पहले यह जानना ज़रूरी है कि पत्रकार कैसे बनें, और इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए किन योग्यताओं और जुनून की ज़रूरत होती है।
पत्रकार बनना आसान नहीं, जिम्मेदारी से भरा पेशा है!
कुछ लोग मीडिया की चकाचौंध और पत्रकारों के रुतबे को देखकर इस क्षेत्र में कदम रखते हैं। लेकिन अगर आपके भीतर समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ईमानदार ललक नहीं है, तो यह क्षेत्र आपके लिए नहीं है। पत्रकार को कई बार अपने शब्दों से भ्रष्टाचार, अपराध, और अन्याय के खिलाफ लड़ना पड़ता है — बिना डरे, बिना झुके।
✅ पत्रकार बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं
- न्यूज़ सूंघने की क्षमता, न्यूज़ की समझ, विश्लेषण करने की क्षमता
लेखन और संवाद क्षमता,
हिंदी भाषा और व्याकरण पर पकड़
न्यूज़ रिपोर्टिंग, राइटिंग और एडिटिंग स्किल्स
निडर ( किसी के दबाव में काम न करें), साहसी और ईमानदार
विषम परिस्थितियों में काम करने की क्षमता
कंप्यूटर और टाइपिंग नॉलेज
समय का पाबंद
फोटोग्राफी
करंट अफेयर्स की जानकारी
न्यूज नेटवर्क बनाने की क्षमता
ईमानदारी और पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धताअच्छा लिखने की क्षमता
डिग्री/डिप्लोमा योग्यता: पत्रकारिता में स्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा या मास्टर डिग्री धारक ही आवेदन करें।
📝 सरस भावना में पत्रकारिता करने का अवसर – पदों की सूची
हमारी टीम में जुड़कर आप राष्ट्रीय, राज्य, मंडल, जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर पत्रकारिता में योगदान दे सकते हैं।
🏛 राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध पद:
सहायक संपादक
केन्द्रीय ब्यूरो प्रमुख
सह संपादक
स्थानीय संपादक
समाचार संपादक
प्रबंध संपादक
विधिक सलाहकार/विशेष संपादक
केन्द्रीय संवाददाता
📍 राज्य स्तरीय पद:
राज्य ब्यूरो
सहायक राज्य ब्यूरो
राज्य संवाददाता
राज्य क्राइम रिपोर्टर
राज्य क्राइम ब्यूरो
🔄 मण्डल/संभाग स्तर:
मण्डल ब्यूरो
मण्डल सहायक ब्यूरो
मण्डल हेड
मण्डल अपराध संवाददाता
🏢 जिला स्तरीय पद:
जिला हेड
जिला ब्यूरो प्रमुख
जिला रिपोर्टर
जिला क्राइम ब्यूरो
🏠 तहसील/ब्लॉक/ग्राम स्तर:
तहसील रिपोर्टर
ब्लॉक रिपोर्टर
ग्राम संवाद सूत्र
📬 आवेदन कैसे करें?
यदि आपके पास उपयुक्त योग्यता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण है, तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
📞 संपर्क करें:
चंद्र प्रकाश द्विवेदी
📱 वॉट्सऐप: 7398070622
📞 मोबाइल: 9452732690
ईमेल – sarasbhavna @gmail.com