सरस भावना हिन्दी एक भारतीय प्रमुख साप्ताहिक क्षेत्रीय समाचार पत्र है। यह समाचार पत्र बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले से सें प्रकाशित होता हैं इसका प्रारम्भ चित्रकूट जिले से २३ नवम्बर 2008 से प्रारम्भ किया गया था । इस अख़बार का वेबसाइट sarasbhavna.com को 2020 में लॉन्च किया गया, जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हिंदी समाचार वेबसाइट में से एक है। इस समाचार पत्र में समस्या , भ्रस्टाचार और अपराध समेत राजनीति, बॉलीवुड, खेल, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और नौकरी संबंधी खबरें शामिल होती हैं। इसका मुख्यालय चित्रकूट , उत्तर प्रदेश में है।
सन् 2008 में चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने चित्रकूट से `सरस भावना का प्रकाशन प्रारंम्भ किया। यह बुंदेलखंड समेत समूचे उत्तरप्रदेश का लोकप्रिय पत्र है।
`सरस भावना ' (चित्रकूट ) के प्रबन्ध सम्पादक चन्द्र प्रकाश द्विवेदी हैं। सरस भावना उत्तरप्रदेश के प्रमुख जिलों में सबसे अधिक लोकप्रिय समाचार पत्र में से एक है|