Home पत्रकार बने

पत्रकार बने

जर्नलिस्ट (Patrakar) कैसे बने। Journalist kaise bane

 

आज के समय मे बहुत से लोग मीडिया की चकाचौंध को देखते हुए पत्रकार (Journalist ) बनने की सोचते हैं। अगर आप भी एक अच्छे पत्रकार बनना चाहते हैं, अभी आप इस फील्ड में आने की सोच रहे हैं, इसलिए आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप पहले इसके बारे में अच्छी जानकारी एकत्र कर लें । जिससे आप आसानी से पत्रकारिता (Journalism) में कैरियर बना सकेंगे। कुछ लोग बाहरी दिखावा जैसे पत्रकार का रौब, रुतवा, और उसकी समाज मे पहचान, इज्जत और ग्लैमर को देखकर इस फील्ड में आ जाते है। लेकिन फिर बाद में असफलता ही हाथ लगती है।

अगर आप इस क्षेत्र में ग्लैमर को देखकर आ रहे हैं, तो आप ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आपके अंदर पत्रकारिता के प्रति जुनून है तभी इस फील्ड में कदम रखे। नही तो आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद होंगे। वो इसलिए क्योकि पत्रकारिता करना आसान नही है।  यंहा  पर आपकी जान जोखिम में रहती है। आपको बड़े- बड़े क्रिमिनल डाकू, बेइमान और भस्टाचारी नेताजी के खिलाफ भी लिखना होता है। आपको भयंकर सर्दी, बाढ़, आदि कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ सकता है।

इसलिए अगर आप मानसिक और शारिरीक दोनो रुप से तैयार हैं, तभी इस फील्ड में कदम रखे। कुछ journalist ऐसे भी होते हैं, जो लोग रुपये लेकर न्यूज़ को दवा देते है। ऐसा बिल्कुल न करें। मीडिया समाज का आईना है। समाज में ब्याप्त भस्टाचार को उजगार करने की आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। नही तो एक दिन लोगों का आपसे भरोसा हट जाएगा।

यदि आपमें पत्रकार बनने हेतु ये सब स्किल्स है

जॉर्नलिस्ट के लिए आवश्यक स्किल्स-
  • अच्छा लिखने की क्षमता
    भाषा पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है।
    न्यूज़ रिपोर्टिंग
    न्यूज़ राइटिंग
    न्यूज़ एडिटिंग
    टाइपिंग
    कंप्यूटर नॉलेज
    न्यूज़ सूंघने की क्षमता
    न्यूज़ की समझ
    विश्लेषण करने की क्षमता
    निडर ( किसी के दबाव में काम न करें)
    साहसी और ईमानदार
    विषम परिस्थितियों में काम करने की क्षमता
    समय का पाबंद
    फोटोग्राफी
    न्यूज़ शोर्स बनाने की योग्यता
    करेंट मुद्दों की जानकारी

साथ ही आप स्नातक होने के साथ साथ कही से भी पत्रकारिता में डिग्री कोर्स/ डिप्लोमा कोर्स/पीजी डिप्लोमा कोर्स/मास्टर डिग्री कोर्स हो तो ही संपर्क करे हम आपको देंगे पापात्राकृता में बेहतर काम करने का एक अच्छा और सच्चा प्लेटफॉर्म

पत्रकारिता करने का आज ही आवेदन करें।

राष्ट्रीय हिन्दी सरस भावना समाचार-पत्र से जुडने के लिये अभी आवेदन करें।

पदों की सूची

१- सहायक संपादक
२- केन्द्रीय ब्यूरो
३- सह संपादक
४- स्थानीय संपादक
५- समाचार संपादक
६- प्रबंधक संपादक
७- विधिक सलाहकार/विशेष संपादक
८- केन्द्रीय संवाददाता

राज्य स्तरीय पद
१-राज्य ब्यूरो
२-सहायक राज्य ब्यूरो
३-राज्य संवाददादा
४-राज्य क्राईम रिपोर्टर
५-राज्य क्राईम ब्यूरो

मण्डल/संभाग स्तरीय पद
१-मण्डल ब्यूरो
२-मण्डल सहायक ब्यूरो
३-मण्डल हेड
४-मण्डल सहायक हेड
५-मण्डल अपराध ब्यूरो
६-मण्डल अपराध संवाददाता

जिला स्तरीय पद
१-जिला हेड
२-सहायक जिला हेड
३-जिला ब्यूरो प्रमुख
४-सहायक जिला ब्यूरो प्रमुख
५-जिला रिपोर्टर
६-जिला अपराध संवाददाता
७-जिला अपराध ब्यूरो

तहसील स्तरीय पद
१-तहसील हेड
२तहसील रिपोर्टर
३-तहसील सहायक रिपोर्टर
४-तहसील क्राईम रिपोर्टर

ब्लाक स्तरीय पद
१-ब्लाक रिपोर्टर
२-ब्लाक सहायक रिपोर्टर
३-ब्लाक क्राईम रिपोर्टर

ग्राम पंचायत स्तरीय पद
प्रत्येक ग्राम पंचायत रिपोर्टर व संवादसूत्रों की नियुक्ति होगी

चंद्र प्रकाश द्विवेदी
वट्साप नम्बर 7398070622
मोबाइल नम्बर 9452732690

तो फिर निःसंकोच अतिशीग्र संपर्क करे - चंद्र प्रकाश द्विवेदी, संपादक - सरस भावना अखबार /पोर्टल , 7398070622, ईमेल - sarasbhavna @gmail.com

 

Exit mobile version