चित्रकूट -पुलिस अभिरक्षा में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक में शव मिलने का मामला,पुलिस अभिरक्षा में आए युवक का थाने से भागने का सीसीटीवी आया सामने,थाने से भागने के बाद युवक पहुंचा था रेलवे ट्रैक,रेलवे ट्रैक में ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी मौत – SP, ट्रेन के चालक ने पनहाई रेलवे स्टेशन में हादसे की दर्ज कराई थी रिपोर्ट,युवक को थाने लाने और जीडी में न दर्ज करने और थाने से युवक के भागने पर लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिस कर्मियो को किया है निलंबित- SP,परिजनों की तहरीर पर थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियो के खिलाफ हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा,मानिकपुर थाने का मामला ।