Home चित्रकूट 50 लाख कि रुपए फिरौती न दी गई तो ले ली मासूम...

50 लाख कि रुपए फिरौती न दी गई तो ले ली मासूम की जान,

0

अपहरण फिरौती और हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार,एक आरोपी की तलाश जारी ।

चित्रकूट घर से लापता किशोर का अपहरण के बाद हुई निर्मम हत्या,50 लाख फिरौती न देने पर किशोर की बदमाशो ने की निर्मम हत्या,पत्थर से कूचकर किशोर को उतारा मौत के घाट,बदमाशो ने फोन कर पीड़ित परिवार से मांगी थी 50 लाख की फिरौती,देवांगना के जंगल से किशोर का शव हुआ बरामद,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,रैपुरा गांव का रहने वाला है मृतक किशोर,शहर कोतवाली क्षेत्र के देवांगना के जंगल में मिला शव ।

बिस्तृत समाचार अंतर्गत चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा कस्बे के गुटका व्यापारी के 16 वर्षीय बेटे सुधांशु का अपहरण कर 50  रुपए फिरौती ना मिलने पर अपहरण कर्ताओं ने की हत्या, सुधांशु शनिवार से घर से लापता हो गया था, मासूम की निर्मम हत्या कि दहशत से जिले की आम जनता, अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मोबाइल फोन के जरिए आज ही की थी 50 लाख रुपए फिरौती की मांग, रैपुरा थाना कस्बे के निवासी पीड़ित परिवार के 16 वर्षीय नाबालिक पुत्र की निर्मम हत्या, अपहरण की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार ने रैपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र पाण्डेय को दी थी सूचना , थानाध्यक्ष शैलेंद्र पाण्डेय ने मामले को बड़ी ही मुस्तैदी से संभाला , घटना की सूचना मिलते ही मामले को रैपुरा पुलिस ने गंभीरता से लिया संज्ञान, पहले परिजनक को यही लगा की शायद सुधांशु अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया होगा, लेकिन जब सुधांशु के परिजनों को 12 फरवरी को सुबह अपहरणकरताओ ने फोन करके 50 लख रुपए फिरौती की मांग की, और यह फिरौती की धनराशि वेड़ी पुलिया लेकर आने को कहा, और परिजनों को धमकी दी यदि इसकी सूचना पुलिस को दी, तो वे उनके बेटे की हत्या कर देगे, इसके बावजूद सुधांशु के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, ५० लाख फिरौती न देने पर किशोर की बदमाशो ने की निर्मम हत्या,पत्थर से कूचकर किशोर को उतारा मौत के घाट,बदमाशो ने फोन कर पीड़ित परिवार से मांगी थी 50 लाख की फिरौती, देवांगना के जंगल से किशोर का शव हुआ बरामद,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के देवांगना के जंगल में मिला शव ।जिस जिस कारण से परिजनों को रात्रि सुधांशु की लाश पुलिस के माध्यम से देवांगना घाटी में बरामद हुई, वहीं परिजनों ने किसी के ऊपर अपहरण के शक से इनकार किया हुआ है, और उनका यह भी कथन है, कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ भी लिया है, जिनकी निशानदेही के आधार पर देवांगना घाटी में उनके पुत्र की लाश बरामद हुई है, अब देखना यह होगा अपहरण करने वाले लोग कौन हैं, यह तो पुलिस के खुलासे के बाद ही पता चलेगा

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version