चित्रकूट । उप निदेशक कृषि राजकुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार के तहत मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत जिला स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव 15-16 फरवरी को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में सवेरे दस बजे से होगा। सोमवार को उप निदेशक कृषि राजकुमार ने बताया कि 15-16 फरवरी को सवेरे दस बजे जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम होगा। जिसमे मिलेट्स, मोटा अनाज बाबत किसानों को जागरूक किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों से अपने-अपने विभागों के स्टाल/प्रदर्शनी लगाने के साथ विभागीय तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी।