मध्य प्रदेश के एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई है मौत,जबकि एक बांदा जिले का रहने वाला है। कुल 6 की मौत हो गई
उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट में तेज रफ्तार के कहर ने एक ही परिवार के पांच लोगों की जान ले ली । यह दर्दनाक घटना यूपी की रोडवेज जनरथ बस और बोलेरो गाड़ी की आमने सामने टक्कर से हुआ है । मंगलवार को यूपी में एक बड़े सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है । जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हैं , जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित प्रयागराज रिफर किया गया है । यह सड़क हादसा जनपद चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत बगरेही गांव के नेशनल हाईवे 35 का है , जहां चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज जनरथ बस से प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है । बोलेरो गाड़ी में सवार एक ही परिवार के ग्यारह लोगों में पांच की मौके पर ही मौत हो गई है । पांचों मृतक एक ही परिवार से हैं जिसमे एक मासूम भी शामिल है , जबकि हादसे में 6 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं । हादसे के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सहित भारी पुलिस बल द्वारा मौके पर रेस्क्यू करके अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया है । घटना में बुरी तरह घायल यात्रियों को तत्काल इलाज हेतु प्रयागराज रिफर किया गया है , वहीं रोडवेज बस में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं । जिनका प्राथमिक इलाज कर अन्य यात्रियों के साथ दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया है । सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके में पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों को निर्देशित किया गया । दिनाँक 21.11.2023 को समय करीब 11.00 बजे सुबह थाना रैपुरा अन्तर्गत ग्राम बगरेही के पास नेशनल हाइबे पर रोडवेज बस नम्बर यूपी0 78 एफ 7912 जो की कर्वी की तरफ से प्रयागराज जा रही थी तथा कर्वी की तरफ आ रही बोलेरो कार नम्बर एमपी 35 सीए 3858 में की आमने सामने भिडंत हो गयी। सूचना थानाध्यक्ष रैपुरा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कुल 11 बोलेरो सवार घायल यात्रियों को बोलेरो से बाहर निकाल कर इलाज हेतु जिलाचिकित्सालय एवं सीएचसी रामनगर इलजा हेतु भेजा गया जिसमें से 05 यात्रियों के मृत्यु हो गयी है तथा शेष 06 घायलों का इलाज चल रहा है । जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज हेतु चिकित्सा अधीक्षक को बताया गया ।
चित्रकूट भीषण सड़क हादसे में मरने वाले मृतकों के नाम और पता 🖕सभी मृतक मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ के एक गांव बताएं जा रहें हैं
1- रामप्रताप पटेल पुत्र आनंदी पटेल
2- आनंदी पटेल पुत्र बिरजू पटेल
3-अशोक पत्नी रामप्रताप पटेल
4- सनद पटेल पुत्र रामप्रताप पटेल
5-आकांक्षा पटेल पुत्री राम प्रताप पटेल
सभी निवासी -लइचा,अजयगढ़,जिला – पन्ना,मध्यप्रदेश के हैं।
6-जगदीश कुशवाहा पुत्र गया प्रसाद कुशवाहा उम्र 52 वर्ष
निवासी -कोर्रा ,जिला -बांदा,UP का रहने वाला है।