चित्रकूट। केंद्रीय विद्यालय चित्रकूट मे नवागत प्राचार्या श्रीमती स्नेहलता ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया. इसके पहले केंद्रीय विद्यालय दिबियापुर एन. टी. पी. सी. ओरैया मे प्राचार्य पद पर कार्यरत थे. श्रीमती स्नेहलता को एक बड़ा प्रशासनिक अनुभव प्राप्त है और बायोलॉजी विषय के ज्ञाता है। पदभार ग्रहण करने बाद उन्होंने बताया की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समुचित सुविधाओं की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता मे है । उन्होंने यह भी बताया की विद्यालय मे शैक्षिक व्यवस्था सुधारने हेतु विशेष पहल की जाएगी, सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत एवं केंद्रीय संगठन के निर्देशों के तहत विद्यालय मे पठन पाठन का कार्य होगा. शिक्षकों और छात्रों की जो भी होंगी समस्याएं होगी उसका समय रहते निस्तारण किया जायेगा ताकि शिक्षण कार्य मे कोई बाधा न उत्पन्न न हो सके। चार्ज लेने के बाद नवागत प्राचार्या ने विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों समेत , आर.के.मौर्या, पी एन तिवारी, अलोक श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, सी.पी .द्विवेदी, अवधेश पाल, मनीष त्रिपाठी, विनय पाण्डेय, पारुल वर्मा, आनंद प्रकाश ,शिव कुमार और प्रमोद तिवारी आदि ने स्वागत किया.
ओर वही दूसरी ओर केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट से स्थानांतरण होने प्राचार्य विनोद कुमार ने आज मंगलवार, बाइस अगस्त को केन्द्रीय विद्यालय, रक्षा विहार, कानपुर में कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्राचार्य विनोद कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट के समस्त शुभेच्छुओं, आत्मीय और आदरणीय शिक्षक साथियों से जो सम्मान, आदर और स्नेह मिला उसके लिए आभार व्यक्त किया , विनोद कुमार के स्थानांतरण से केंद्रीय विद्यालय चित्रकूट के समस्त छात्र शिक्षक दुखी दिखे, इस मौके पर पर उन्होंने बताया की उन्होंने बहुत कुछ वहां के समस्त शिक्षकों से सीखा , सभी ने उनकी पूर्ण कर्मठता, ईमानदारी और संगठन के प्रति समर्पण को तहे दिल से सराहा, सबके मुख से यही चर्चा रही कि केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट की प्रगति और प्रतिष्ठा का सम्पूर्ण योगदान प्राचार्य विनोद कुमार का ही है , उन्ही की वजह से केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट आज वाराणसी क्षेत्र में अत्यधिक उचाईयों में गिना जाता है , विद्यालय के सभी लोगो को उनसे छूटने का बहुत दुःख रहा ।