- केंद्रीय विद्यालय चित्रकूट मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया. स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार ने जानकारी दी कि स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , इस दिन देश कि स्वतात्रता के लिए शहीद हुए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, बताया गया की प्रातः 7 बजे से स्कूल के बच्चों द्वारा एक प्रभात फेरी निकली गई जी विद्यालय से शहीद स्मारक एल.आई.सी. होते हुए पूर्ण की गई.
कार्यक्रम की सुरुवात प्राथमिक विभाग के बच्चो द्वारा तैयार किया गया समूह गीत से प्रारम्भ किया. कक्षा 10 की छात्रा वर्षा श्रीवास्तव ने आजादी के महत्व पर काव्यपाठ किया गया. छात्रा मन्दाकिनी द्वारा भारत के स्वतंत्रता आंदोलन मे भूमिका निभाने वालों महापुरुषों पर हिंदी संभाषण के माध्यम से बताया गया . कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत गया गया. भूमि गोस्वामी द्वारा अंग्रेजी संभाषण दिया गया. कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य द्वारा उद्बोधन मे मेरी माटी मेरा देश पर छात्रों को बताया गया. प्रधानमंत्री द्वारा मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के बारे को बताया गया जिसमे सभी छात्रों को देश के प्रति सहीद हुए अमर सेनानीओं को याद करने को कहा गया , प्रातः 10:15 बजे विद्यालय के प्राचार्य द्वारा ध्वजरोहन किया गया, धन्यवाद ज्ञापन सीसीए प्रभारी आंनद प्रकाश द्वारा किया गया. कार्यरम मे मुख्य रूप से पी. एन. तिवारी, अलोक श्रीवास्तव, बद्रीश शुक्ला, अजय पाल सिंह, अंशुमान सिंह, मनीष त्रिपाठी, विनय पाण्डेय, शिव कुमार, सईद अहमद खान, पारुल देवी आदि शिक्षकों उपस्थित रहे।