चित्रकूट। इंस्टाग्राम में चैटिंग व वीडियो देख रही बेटी को मां ने डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी फंदे पर झूल गई। जानकारी पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर स्थित रामायण मेला परिसर के पीछे की बस्ती का है। स्थानीय जितेंद्र कुमार व उसकी पत्नी नजमा मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। नजमा ने बताया कि शुक्रवार की काफी रात तक उसकी छोटी बेटी फिजा (15) मोबाइल चला रही थी। उसके पास गई तो देखा कि इंस्टाग्राम में कोई वीडियो चल रहा था। उसे डांटते हुए मोबाइल बंद कर सोने के लिए कहा। इस पर उसने मोबाइल बंद दिया। मां व अन्य परिजन की तरह वह भी बेड पर सो रही थी।
शनिवार की सुबह मां ने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो फिजा दुपट्टे के फंदे से छज्जे के पास झूल रही थी। पूरे घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और फिर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। देर शाम को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। मृतका तीन भाई व दो बहनों में छोटी थी। परिजनों ने बताया कि कक्षा आठ तक की पढ़ाई के बाद घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने पढ़ाई बंद कर दी थी।