Home CPD की लीगल डायरी NGO स्टार्टअप के लिए बड़ी खबर – वेबसाइट बनवाएं मात्र ₹2999 में

NGO स्टार्टअप के लिए बड़ी खबर – वेबसाइट बनवाएं मात्र ₹2999 में

0

चित्रकूट | संवाददाता

अगर आप नया NGO शुरू करने जा रहे हैं या हाल ही में रजिस्ट्रेशन कराया है, तो अब डिजिटल दुनिया में पहचान बनाना बेहद आसान हो गया है।
CPD Associates & Digital Solution, चित्रकूट ने एक ऐसा खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें किसी भी NGO के लिए सिर्फ ₹2999 में पूरी वेबसाइट तैयार की जा रही है।

डोमेन, होस्टिंग और डिज़ाइन – सब कुछ इस कीमत में!
यह सेवा खासतौर पर छोटे व नए एनजीओ के लिए बनाई गई है, जो CSR प्रपोज़ल, फंडिंग, अथवा डिजिटल पहचान के लिए वेबसाइट बनवाना चाहते हैं, लेकिन बजट की वजह से पीछे रह जाते हैं।


✅ इस ऑफर में मिलती हैं ये सुविधाएँ:

  • .in या .org डोमेन रजिस्ट्रेशन

  • 1 वर्ष की वेब होस्टिंग

  • मोबाइल फ्रेंडली और प्रोफेशनल वेबसाइट डिज़ाइन

  • होम, अबाउट, उद्देश्य, गतिविधियाँ, फोटो गैलरी, संपर्क फ़ॉर्म जैसे पेज

  • गूगल मैप और सोशल मीडिया लिंक इंटीग्रेशन


📣 यह ऑफर किनके लिए फायदेमंद है?

  • नया NGO शुरू करने वाले

  • CSR के लिए वेबसाइट की ज़रूरत रखने वाले संगठन

  • रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट बनवाना चाहने वाले ट्रस्ट या सोसाइटी

  • समाजसेवा से जुड़े युवा जो डिजिटल पहचान बनाना चाहते हैं


📍 संपर्क करें अभी:
👉 CPD Associates & Digital Solution, चित्रकूट
📞 7398070622
📩 cpdkarwi@gmail.com
🌐 www.cpdgroup.in

Previous articleअब मात्र ₹2999 में NGO की वेबसाइट – CPD Associates का अनोखा ऑफर
Next articleचित्रकूट में शुरू हुआ एकीकृत डिजिटल-लीगल कंसल्टेंसी सेंटर – CPD Associates की अनोखी पहल
C P Dwivedi
लेखक परिचय : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट निवासी एक सक्रिय पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और सामाजिक विचारक हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सरस भावना’ के संपादक के रूप में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों से की और अपने लेखन तथा संपादन कौशल से बुंदेलखंड की पत्रकारिता को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर (M.A.), कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री (M.Sc. CS), सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MSW), पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री, और क़ानूनी ज्ञान में स्नातक (L.L.B.) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं — एक संवेदनशील पत्रकार, प्रतिबद्ध समाजसेवी, करियर काउंसलर, राजनीतिक विश्लेषक, अधिवक्ता और व्यंग्यकार। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर निरंतर काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे बुंदेली प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। लेखन नाम बड़का पंडित‘’ के नाम से वे राजनीतिक पाखंड, जातिवाद, दिखावटी विकास, मीडिया के पतन और सामाजिक विडंबनाओं पर तीखे, मगर प्रभावशाली व्यंग्य लिखते हैं, जो समाज को सोचने और बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी लेखनी न सिर्फ व्यंग्य का माध्यम है, बल्कि बुंदेलखंड की पीड़ा, चेतना और संघर्ष की आवाज़ भी हैऔर शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version