चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में अंधविश्वास के चलते पोते ने अपनी दादी को घूसा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पोते को हिरासत में ले लिया. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के चारदहा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को बुधिया नाम की 100 वर्षीय वृद्ध महिला अपने घर में चारपाई पर लेटी हुई थी. तभी उसके पोते मनोज के ऊपर अचानक देवता आ गए और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जिसे देखने के लिए उसकी दादी बुधिया उसके पास गई तभी देवता सवार मनोज ने बगल में बैठी दादी की नाक में जोरदार घूसा जड़ दिया. जिससे दादी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आरोपी मनोज के पिता ने अपनी मां की मौत की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लियाऔर मृतक बुधिया के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मनोज नाम के व्यक्ति को बरम बाबा की सवारी आती थी. उसी दौरान उसने अपने दादी को घूसा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका के बेटे व आरोपी के पिता ने अपने बेटे मनोज के खिलाफ अपनी मां बुधिया की गैर इरादतन हत्या करने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.