चित्रकूट– मरीज को चारपाई में ले जाने का वीडियो हुआ वायरल,गांव की पक्की सड़क न होने पर नही पहुंच पाई एंबुलेंस तो मरीज को चारपाई में लेटाकर अस्पताल ले गए परिजन,ग्रामीणों ने मरीज को चारपाई में ले जाने का वीडियो बनाकर किया वायरल,1 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, अरखन पुरवा से घुरेटा पुरवा गांव की डेढ़ किलोमीटर की सड़क है खराब,मऊ तहसील के ग्राम पंचायत घुरेटा के अरखन पुरवा माजरा गांव का मामला ।