चित्रकूट -मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कटैया खादर गांव में रक्षाबंधन के दूसरे दिन हुआ दर्दनाक हादसा। बारिश से गीली हुई घर की कच्ची मिट्टी ढहने से मलबे में दबने के कारण तीन वर्षीय मासूम बालिका छाया की मौत, बेटी के पिता बीमार होने के कारण 20 दिन से घर से बाहर करा रहा इलाज, पिता की देखरेख के लिए मां भी गई थी साथ। घर में दादी के साथ थी बच्ची