चित्रकूट -रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवरामपुर चित्रकूट में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पहुंचकर विद्यालय की नन्ही मुन्नी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं से राखी बंधवा कर उपहार व मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर नन्ही मुन्नी छात्राओं ने उपस्थित अधिकारियों पत्रकार बंधुओ को भी राखी बांधी गई, इसके पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण भी किया गया तथा विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक का पुष्प गुच्छ एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर मिथिलेश कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालिका विद्यालय वार्डेन श्रीमती कविता मिश्रा सहित अन्य शिक्षिकाए एवं छात्राएं तथा पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।