चित्रकूट -78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी एवं पीएसी बैण्ड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम तिरंगे की नीचे इसलिये एकत्रित नहीं हुये हैं कि खुशियां मना लें, मिठाईयां खा लें और आज का काम समाप्त। बल्कि हम अपने इतिहास के बारे में जाने और इतिहास के पन्नों में इस दिन की इबारत लिखने के लिये क्या-क्या करना पड़ा, किन रास्तों से किन संघर्षों से गुजरना पड़ा, उसको याद करें और जिनकी कुर्बानियों के नाते आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, आसमान की बुंलदियों तक अपना तिरंगा फहरा रहे हैं, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें। यह कृतज्ञता सिर्फ शब्दों की नहीं, आचरण की होनी चाहिये, बल्कि उस सोच की होनी चाहिये कि जिस प्रकार अमर सपूतों ने साकार कराया, हम भी उस बलिदान के लिये तैयार हैं। इस धरोहर को हम आगे तो बढ़ाऐगें ही साथ ही साथ इसके लिये जिस भी कुर्बानी की आवश्यकता होगी, हम तैयार हैं। अभी 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव की शुरुवात हुई, ये महोत्सव या शताब्दी वर्ष मनाने की पीछे हमारे शासन, सरकार, निती नियंताओं की मंशा यह है कि हम उन कुर्बानियों को समझें और इतिहास से सबक लेकर, आजाद हिन्दुस्तान को और बुलंदियों पर ले जायें।
आज इस अवस यहां खड़े हमारी पीढ़ी के सभी लोगों ने आजाद हिन्दुस्तान में जन्म लिया है, किन्तु हमारे से पहले की पीढ़ी ने गुलामी देखी थी और गुलामी के खिलाफ लड़ाई में शरीक रहे। इसी कारण आजादी की इतनी कीमत वे लोग समझते थे उतनी हमारी पीढ़ी नहीं। धीरे-धीरे पीढ़ी दर पीढ़ी सोच बदल रही है और कहीं न कहीं हम उस कीमत को कमतर आंक रहे हैं। आज के दिन से ज्यादा पवित्र, ज्यादा गौरवान्वित कुछ भी नहीं हैं और हमें अपने इतिहास पर गौरवांवित होना चाहिये। जिस धरती का इतिहास गौरवान्वित होता है, उसका भुगोल कभी खतरे में नहीं हो सकता। प्रथम स्वाधीनता आंदोलन के एक नायक कुंवर सिंह पर लिखे काव्य ग्रंथ में पण्डित चन्द्रशेखर मिश्र ने लिखा है *‘‘शेष परान रहा जब ले किछ, लाली रही लोहुआ कतरे में। मइल न लागल बाप के पाग, न माई के दाग लगा अंचरे में।। काहे न भुईं गुमान करै, छिपलें अस लाल जहां कचरे में। झूमत व इतिहास जहां, वहां कईसे भुगोल रही खतरे में।।’’*
आगे यह भी कहा कि यह भगवान राम का देश है, भगवान कृष्ण का देश है, गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है। अगर हम अपने प्लेटमाफार्म पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये अपने विचारों एवं अपने चिंतन को अपने इतिहास से जोड़कर आगे बढ़ते रहे तो एक न एक दिन बृहत्तर भारत का नक्शा फिर से साकार हो जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिन पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान किया जा रहा है सभी को शुभकामनाएं देकर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रोत्साहित करते हुये कहा गया कि आप सभी भी इसी प्रकार से अच्छे कार्य करें जिससे अगली बार यह सूची दोगुनी हो जाये।
78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उ0नि0 नागरिक पुलिस रामवीर सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शिवनारायण को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह को गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक, निरीक्षक प्रभुनाथ यादव को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, प्रभारी यातायात शैलेंद्र सिंह को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, आरक्षी रोहित सिंह सर्विलांस को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, डायल 112 प्रभारी निरीक्षक शंभू दयाल मौर्य को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उ0नि0 गफूर खान थाना मानिकपुर को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, मुख्य आरक्षी रामपाल सरोज को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, उ0नि0 सशस्त्र पुलिस राकेश कुमार समाधिया को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, थाना राजापुर में नियुक्त आरक्षी प्रकाश मिश्रा को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पहनाकर अलंकृत/सम्मानित किया गया है। डायल 112 में अपनी सेवा दे रहे आरक्षी शिवम गुप्ता, आरक्षी हरिओम बोहरे, आरक्षी चंद्रकांत दीक्षित, होमगार्ड कमल प्रसाद, होमगार्ड सलीम खान, होमगार्ड लक्ष्मण प्रसाद को क्विक रिस्पांस टाइम के लिए, मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह, आरक्षी ऋषभ साहू, होमगार्ड ओमप्रकाश तिवारी को पीआरबी ऑफ़ द डे के लिए तथा कुशल मनोयोग से राजकीय कार्य संपादित करने के लिए आरओआईपी में नियुक्त आरक्षी रविकांत को 112 मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। फायर सर्विस में नियुक्त अनुचर नशीम को महानिदेशक फायर सर्विस उ0प्र0 का रजत पदक तथा प्रभारी अग्नीशमन अधिकारी उ0नि0 सतीश कुमार, लीडिंग फायरमैन प्रमोद कुमार, फायरमैन शिवदत्त बाजपेयी, फारमैन रविन्द्र कुमार को महानिदेशक फायर सर्विस उ0प्र0 का प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस महापर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को स्वयं मिष्ठान वितरण कर उत्साहित किया गया तत्पश्चात पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा अपने कर कमलों से पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह, प्रभारी डायल 112 शम्भू दयाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित किया गया तथा सभी को मिष्ठाना वितरित किया गया। इसी महापर्व पर जनपद के समस्त थाना/चौकियों में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया एवं सभी को मिष्ठान खिलाया गया ।