चित्रकूट ब्रेकिंग — दो शिक्षको के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,वायरल वीडियो में महिला शिक्षक और पुरुष शिक्षक एक दूसरे के साथ कर रहे मारपीट,महिला शिक्षक के क्लास में न पढ़ाने पर दूसरे शिक्षक द्वारा वीडियो बनाने पर हुआ था विवाद,महिला शिक्षक और पुरुष शिक्षक ने एक दूसरे पर थप्पड़ों की बरसात,दो हफ्ते पहले का बताया जा रहा वायरल वीडियो,पहाड़ी विकास खंड के कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का मामला ।