Home चित्रकूट डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह ने किया चित्रकूट मंडल का...

डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह ने किया चित्रकूट मंडल का वार्षिक निरीक्षण

0

बेकिंग चित्रकूट -चित्रकूट धाम मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने चित्रकूट का किया वार्षिक निरीक्षण, DIG ने कानून व्यवस्था की ली बैठक, साइबर अपराध, महिला अपराध सहित अन्य कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मातहतों के कसे पेंच, *DIG का रुख सख्त:–* पत्रकारों से वार्ता कर कहा बीहड़ों पर एक बार फिर सिर उठाने वाले डकैतों पर पुलिस की तलाश तेज़, इनामिया डकैत रजुलिहा पुलिस रेडार पर साथ ही परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध ट्रांसपोर्ट और बिना पंजीकरण कॉमर्शियल सड़कों पर चल रहे अवैध वाहनों पर की जाएगी कानूनी कार्यवाहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version