चित्रकूट -चित्रकूट जनपद में आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरसाया है । जिससे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की झुलस कर मौत हो गई है जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है । जिले में 24 घंटे के अंदर अब तक चार बच्चो की मौत हो चुकी है । मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के घुरेटनपुर गांव का जहां श्रीकेशन वर्मा नाम के व्यक्ति के कच्चे घर में आकाशीय बिजली गिर गई है जिससे दो सगे भाई देवेंद्र (14 वर्ष) और महेंद्र(17 वर्ष) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे दोनो भाईयो की मौत हो गई है और पिता श्रीकेशन गंभीर रूप से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है । वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है इसके एक दिन पहले राजापुर के कुसैली गांव में भी दो बच्चो की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चो की मौत हो गई थी और मानिकपुर में दो दर्जन बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है ।